सागर: मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हर-घर स्वच्छता हर घर तिरंगा स्वतंत्रता उत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बाइक रैली का आयोजन किया, जिसको संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना किया, जो की पीली कोठी, नगर निगम, डिग्री कॉलेज चौराहा, गोपालगंज, लाल स्कूल, आईजी ऑफिस, जिला पंचायत चौराहा से होती हुई पुलिस लाइन में संपन्न हुई.
तिरंगा रैली में कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा रैली का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं रैली के पीछे बड़ी संख्या में पुलिस बल, अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास के छात्र अपनी अपनी बाइक पर हेलमेट लगाकर रैली में तिरंगा लिए चल रहे थे. तिरंगा रैली जैसे ही कलेक्टर कार्यालय परिसर से शुरू हुई और इंद्रदेव ने भी वर्षा शुरू की इसी वर्षा के साथ-साथ रैली आगे बढ़ती गई और देशभक्ति गीतों के साथ रैली का पुलिस लाइन परिसर में समापन हुआ.
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में हर-घर तिरंगा हर-घर स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसके परिपेक्ष में तिरंगा रैली, स्वच्छता अभियान, रंगोली चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट ,शासकीय भवन और निजी भवन में भी तिरंगा लगाकर राष्ट्र प्रेम देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है.