मध्य प्रदेश के सागर जिले के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट नन्ही बाई लोधी ने अपने परिश्रम और कठिन प्रशिक्षण के बाद थल सैनिक कैंप 2025, नई दिल्ली के लिए चयनित होकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उनका चयन मुख्य रूप से मानचित्रों का उपयोग करके भौगोलिक जानकारी को समझने के कौशल के आधार पर हुआ है.
नन्ही बाई का सिलेक्शन सागर ग्रुप द्वारा आयोजित तीन महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद हुआ। इस ट्रेनिंग में कैडेट्स को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया गया था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, चयनित कैडेट्स को सीएटीसी कैंप थाना भेजा गया, जहां उन्होंने रायपुर में आयोजित इंटर ग्रुप कंपटीशन में भाग लिया.
नन्ही बाई ने एक महीने तक रायपुर कैंप में रहकर इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया। इसके बाद उनका चयन थल सैनिक कैंप, दिल्ली के लिए हुआ। इस कैंप में भाग लेकर कैडेट्स विभिन्न चयन प्रक्रियाओं और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे, जिनमें उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता, जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कीर्ति रैकवार, डॉ. जय नारायण यादव और डॉ. अमर कुमार जैन सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने नन्ही बाई को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
इस सफलता से नन्ही बाई ने सागर ग्रुप 7 एमपी गर्ल्स बटालियन और शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय का नाम रोशन किया है.