सागर : आग में जलने से नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

सागर: जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम अंचलपुर में एक नवविवाहिता की आग में जलकर मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, और उनका कहना है कि ससुराल वाले चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे, जो पूरी नहीं की गई, जिसके बाद उन्होंने उनकी बेटी को मार डाला.

Advertisement

मृतिका की पहचान 23 वर्षीय अनुष्का, पत्नी छोटे सिंह चौहान के रूप में की गई है. अनुष्का का शव घर में जली हुई अवस्था में पाया गया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतिका की मां ने बताया कि घटना के दिन वह करीला में थीं, और उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया था. बातचीत के कुछ मिनट बाद ही फोन अपने आप कट गया. बेटी ने हाल ही में बताया था कि उसकी जेठानी ने उससे मारपीट की थी और ससुराल वाले चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे.

 

मृतिका के ससुर का कहना है कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में काम करने गए थे और घर में अकेले थे. उन्होंने बताया कि अचानक अनुष्का के चिल्लाने की आवाज आई। जब वह कमरे में पहुंचे, तो वहां से धुआं निकल रहा था और अनुष्का तड़प रही थी. उन्होंने जल्दी से कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अनुष्का की हालत गंभीर हो चुकी थी. इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद अनुष्का की मौत हो गई.

पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मौके से 5 लीटर की डीजल से भरी केन बरामद की, साथ ही कुछ कपड़े भी जब्त किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुष्का की मौत का कारण आग लगने से होने की पुष्टि हुई है.

रहली थाना पुलिस ने मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह घटना आत्महत्या थी या फिर किसी ने जानबूझकर उसे आग के हवाले किया.

Advertisements