सागर: इंकार सुनते ही पति ने चाकू से पत्नी की नाक काट दी, चीख सुनकर मामी सास आई तो उसे भी नहीं छोड़ा

सागर: जिले के बीना थाना क्षेत्र में शराबी पति ने महज इसलिए चाकू से पत्नी की नाक काट दी, क्योंकि उसने साथ चलने से मना किया था. नाक काटने के अलावा पत्नी के गाल और हाथ पर भी चाकू मारे हैं, इतना ही नहीं उसे बचाने सामने आई मामी पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, बघोरा गांव की रहने वाली रोशनी का विवाह करीब 4 साल पहले खुरई के बहादुर अहिरवार से हुआ था. बहादुर शराब पीने का आदी है, वह अक्सर रोशनी से मारपीट करता रहता है. बीते करीब 15 दिन पहले रोशनी उसकी प्रताड़ना और झगड़ों से तंग आकर ढिकुआ में अपने मामा शरमन अहिरवार के यहां आ गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बहादुर जब पत्नी को लेने आया तो वह खुरई से अपने साथ एक धारदार चाकू लेकर ढिकुआ आया था. उसने रोशनी से घर वापस चलने के लिए कहा, जब रोशनी ने उसके साथ जाने से इंकार किया तो बहादुर ने अचानक तैस में आकर चाकू निकाला और रोशनी की नाक पर वार कर उसे काट दिया. उसने रोशनी को जान से मारने की नियत से उसके चेहरे और हाथ पर भी वार किए हैं.

वह चिल्लाई तो आवाज सुनकर रोशनी की मामी अर्चना बीच-बचाव करने आईं उन्होंने बहादुर को रोकना चाहा तो उसने उन पर भी चाकू से हमला कर उनका हाथ घायल कर दिया. अफरातफरी के बीच बहादुर वहां से भाग खड़ा हुआ. मामा और उनके परिजन ने जब रोशनी और मामी को खून से लथपथ देखा तो तुरंत रोशनी और अर्चना को एंबुलेंस की मदद से खुरई अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रोशनी को सागर रेफर कर दिया, जबकि अर्चना खुरई में ही भर्ती है.

Advertisements
Advertisement