Madhya Pradesh: सागर जिले पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है, पूरी घटना सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव की है, जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी स्थाई वारंटी को पकड़ने गई थी और आक्रोशित लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.
आपको बता दें कि, पुलिस टीम को 2 स्थाई वारंटीयो को पकड़ने के लिए सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव जाना था लेकिन वे गलती से जैसीनगर थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव पहुंच गए यहा वे ग्रामीणों से वारंटीयो के बारे में पूंछतांछ करने लगे पूंछताछ के दौरान पुलिस टीम की ग्रामीणों से बहस हो गई बहस इतनी बड़ी की आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया, इस हमले में करीब 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है.
इस घटना के बाद गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण है और अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया.