Madhya Pradesh: सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक निर्मला सप्रे पर इंदौर में रहने वाले एक युवक ने फोन पर गाली देने और धमकाने के आरोप लगाए हैं, वहीं युवक ने विधायक के खिलाफ धमकाने और अपशब्द कहने भ शिकायत भी दर्ज कराई है.
दरअसल बीना के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन नाम के शख्स ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिसमें कहा है कि गोचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी हरकिशन का कहना है कि मैं अपने गांव खिमलासा और आसपास के गांवों में गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार ज्ञापन देता रहता हूं मैंने 111 बार ज्ञापन दिए लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग हाल ही में मैंने की थी.
हरकिशन ने कहा- मैंने फेसबुक पर पोस्ट किया था उस पोस्ट के बाद मेरे मोबाइल पर शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे.
आपको बता दें कि हरिकिशन गो सेवा का काम करते हैं वे बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं पिछले करीब 7 8 साल से भी इंदौर में अपने जीजा जी के मेंस पार्लर पर काम करते हैं.