सागर: पुत्र ने पिता की कर दी निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

Madhya Pradesh: सागर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक पुत्र ने अपने पिता की नृशंस हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार विष्णु पिता रामसहाय कुर्मी उम्र 69 वर्ष निवासी बांदीपुरा थाना रहली जिसके खेत में मूंग की फसल लगी हुई है जिसमें पानी दिया जा रहा था, बेटे नरेश कुर्मी ने पिता से खेत जाने का बोला तो दोनों में कहा सुनी हो गई और विवाद हो गया विवाद के कुछ देर बाद पिता खेत के लिए घर से निकल गए और पिता के घर से निकलने के कुछ देर बाद बेटा भी घर से निकाला और खेत पहुंचा, बेटे ने खेत जाकर देखा तो वहां पर पिता नहीं मिला.

पिता बेटे के कुछ देर बाद फिर पहुंचे पिता की देरी से खेत पहुंचने पर पुत्र इतना आग बबूला हो गया कि, उसने पिता के साथ गाली गलौज शुरू कर दी जब पिता ने उसे गाली गलौज करने से रोका तो पुत्र ने गुस्से में आकर पिता के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से रहली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने के चलते सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेकअप उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया रहली थाना पुलिस ने इस हत्याकांड की घटना के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश शुरू की है.

Advertisements
Advertisement