सागर : जिले में इन दिनों आगजनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन ही नरवाई में आग लगने से आगजनी की घटनाएं हो रही है जो की खेतों तक पहुंच जाती और खेतों में लगी फसलें भी आग की चपेट में आ जाती है. ऐसा ही फिर एक मामला सामने आया है, जहां रौंसरा गांव में नरवाई में भीषण आग लग गई. आग इतनी उग्र हो गई देखते ही देखते कई खेतो तक पँहुच गई और खेतों में बने घरों तक फैल गई,घर के बाहर रखे भूसे में भी आग लग गई.
लगातार आग फैलती देख किसान आग बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत कर आग का सम्पर्क तोड़ने में जुटे रहे ,सोशल मीडिया पर फ़ोटो और वीडियो जारी कर समस्या बताई और आगजनी की आशंका भी स्थानीय लोगो ने जताई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के द्वारा नरवाई जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है इसके बावजूद भी किसानों के द्वारा नवाई जलाई जा रही है और नवाई में आग लगाने के कारण ही यह आग फैल जाती है और बड़ी आगजनी की घटनाएं घट जाती है फसले भी जल जाती हैं और किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके पहले भी जिले में नरवाई से आगजनी के कई मामले सामने आ चुके हैं.