सागर : जिले में इन दिनों आगजनी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन ही नरवाई में आग लगने से आगजनी की घटनाएं हो रही है जो की खेतों तक पहुंच जाती और खेतों में लगी फसलें भी आग की चपेट में आ जाती है. ऐसा ही फिर एक मामला सामने आया है, जहां रौंसरा गांव में नरवाई में भीषण आग लग गई. आग इतनी उग्र हो गई देखते ही देखते कई खेतो तक पँहुच गई और खेतों में बने घरों तक फैल गई,घर के बाहर रखे भूसे में भी आग लग गई.
लगातार आग फैलती देख किसान आग बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत कर आग का सम्पर्क तोड़ने में जुटे रहे ,सोशल मीडिया पर फ़ोटो और वीडियो जारी कर समस्या बताई और आगजनी की आशंका भी स्थानीय लोगो ने जताई है.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के द्वारा नरवाई जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है इसके बावजूद भी किसानों के द्वारा नवाई जलाई जा रही है और नवाई में आग लगाने के कारण ही यह आग फैल जाती है और बड़ी आगजनी की घटनाएं घट जाती है फसले भी जल जाती हैं और किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके पहले भी जिले में नरवाई से आगजनी के कई मामले सामने आ चुके हैं.