Vayam Bharat

सागर: कुएं में डायनामाइट फटने से तीन मजदूर घायल, कुआं खुदाई के लिए तोड़ रहे थे चट्‌टान

सागर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देगुआ में कुएं की खुदाई करते समय डायनामाइट फट गया. घटना में तीन मजदूर घायल हुए हैं. जिनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार ग्राम देगुआ में खेत में बने कुएं की खुदाई का काम चल रहा था. कुएं में निकली चट्‌टानों को तोड़ने के लिए डायनामाइट लगाए गए. उन्हें विस्फोट किया. लेकिन कुछ डायनामाइट फटे और कुछ रह गए. इसी दौरान मजदूर कुएं में उतर गए. तभी डायनामाइट फट गया.

जिससे चट्‌टानों के टुकड़ों की चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हुए हैं. दो मजदूरों को गंभीर चोटे आईं हैं. घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल राहुल पिता जगदीश पटेल उम्र 18 साल निवासी देवरी और कमलेश गौंड उम्र 45 साल निवासी धावई को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. वहीं घायल हुकुम पिता रघुवीर गौंड उम्र 35 साल निवासी धावई का देवरी में ही इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है.

Advertisements