सागर: जिले के शाहपुर कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, मृतक की पहचान राहुल अहिरवार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। आपको बता दें कि आत्महत्या से पहले मृतक राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव के जरिए एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाता नजर आ रहा है और वह एक महिला से प्रेम होने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में धोखा देने की बात भी कह रहा है।
साथ ही युवाओं को भी सलाह देता नजर आए रहा है कि कभी किसी से प्यार न करें। वायरल हुए लाइव वीडियो में राहुल कहता है कि मैं अब नहीं जीना चाहता, किसी से प्यार मत करना। अगर वो तुम्हारे लिए वक्त नहीं निकाल सकता…मेरे पास अब टाइम नहीं है…। वीडियो में वह खुद फांसी के लिए कपड़ा बांधता दिख रहा है, फिर कैमरे के सामने ही फंदा लगाकर फांसी पर झूल जाता है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों ने छतरपुर निवासी एक यूट्यूबर युवती कर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, राहुल के भाई ने बताया कि जानवी अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी। उसी दौरान दोनों आपस में शादी की बातें कर रहे थे, लेकिन युवती ने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया। जिससे दुखी होकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
इस मामले में थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया है। मर्ग कायम कर जांच में लिया है, इंस्टाग्राम पर सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है। परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।