सागर: जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का घटनाक्रम सामने आया है. जानकारी के अनुसार रेखा पति वसंत ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सहावन बंडा जोकि पद्माकर नगर में किराए के मकान में रहती थी और उसी मकान में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी.
बताया जा रहा है कि महिला के 2 बेटे हैं जिस वक्त महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की उस समय महिला का बड़ा बेटा और पति खेत में फसल काटने के लिए गए हुए थे. महिला अपने छोटे बेटे के साथ घर में थी और इसी समय उसने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. जैसे ही यह घटना छोटे बेटे ने देखी तो तत्काल ही पिता को कॉल किया और बताया कि मां ने फांसी लगा ली है और कुछ भी नहीं बोल रही है यह सुनते ही घबराकर मृतिका के पति और बेटा घर पहुंचे दोनों ने जब देखा तो महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया और मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की है. परिजनों का कहना है कि मृतिका को माइग्रेन की बीमारी थी. जिससे वह काफी परेशान रहती थी.हालाकि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.