सागर: महिला की घर में खून से लथपथ लाश मिली, वारदात के बाद छोटा बेटा लापता

मध्यप्रदेश: सागर के नाखरे वाली गली में 46 वर्षीय साधना सिंह पत्नी नारायण सिंह ठाकुर का शव घर में मिलने से सनसनी फ़ैल गई. महिला खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थी, चेहरे पर चोट के निशान थे और सिर, कान व नाक से खून बह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है. पति नारायण सिंह ने बताया कि दोपहर में पत्नी का छोटे बेटे अजय सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. शाम को वे सामान लेने कटरा बाजार गए थे. लौटकर घर आए तो साधना किचन में खून से लथपथ पड़ी मिलीं.

बेटे अजय का घर पर कोई पता नहीं था. सूचना पुलिस को दी गई और महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, साधना के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा प्रशांत चेन्नई में नौकरी करता है और शुक्रवार को ही वापस गया था. छोटा बेटा अजय पीथमपुर में काम करता है और एक महीने से छुट्टी पर घर आया हुआ था. घटना के बाद से वह गायब है और उसका फोन भी बंद है.

सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि महिला की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. छोटा बेटा अजय इस मामले में संदेही है. उसकी तलाश की जा रही है. हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement