Left Banner
Right Banner

सागर के युवक की दमोह में गोली मारकर हत्या, मामूली विवाद बना जानलेवा…इलाके में सनसनी

सागर: दमोह जिले में सागर जिले के युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले बालाकोट गांव के जंगल में सागर जिले के रहली निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिले के रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महुआ सेमरा गांव निवासी 30 वर्षीय गुड्डू आदिवासी अपने साथी महेंद्र, हिमू व अन्य लोगों के साथ दमोह जिले के बालाकोट गांव में अपनी मौसी के लड़के को लेने के लिए आया था.

जब वह लोग बालाकोट गांव जा रहे थे, तभी गौशाला के समीप घुरई सिंह नामक युवक से निकलने की बात को लेकर गुड्डू का मामूली विवाद हो गया.  गुड्डू ने उसके साथ मारपीट कर दी, इसके बाद आरोपी एक बंदूक लेकर आया और उसने गुड्डू पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी.

सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालाकोट के जंगल में एक युवक घायल हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंचकर पता चला कि उसकी हत्या हुई है. वह घटनास्थल पहुंचे स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया और मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच शुरू की है.

Advertisements
Advertisement