सहारनपुर: मां शाकंभरी मेले की ड्यूटी में लापरवाही और लंबे समय से बिना अनुमति गैरहाजिर चल रहे एक इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इन सभी के खिलाफ जांच भी बैठा दी है. शारदीय नवरात्र में मां शाकंभरी मेला शुरू हो गया है. दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने आते हैं.
मेला शुरू होने से पहले जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने तैयारियों को परखा था, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. इसके साथ ही पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जब मेले में ड्यूटी लगाई गई तो पता चला कि पुलिसकर्मी लंबे समय से बिना अनुमति गैरहाजिर चल रहे हैं. कौन कब से गैरहाजिर चल रहा है, उनकी लिस्ट निकलवाई गई. इसके बाद निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह, महिला उप निरीक्षक मनबीरी सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अरुण सोलंकी, भोपाल सिंह, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, रोबिन कुमार, मुनीश कुमार, निर्मला, दीपक कुमार, धनंजय सरकार, अशोक कुमार, योगेंद्र सिंह, हरिओम सिंह और भोपाल सिंह को निलंबित कर दिया है. इनकी जांच भी शुरू हो गई है.