उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र में मादक पदार्थों/नशे के अवैध कारोबार एवं प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा–नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना मिर्जापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान महिला सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
तबस्सुम उर्फ काली पत्नी जीशान, हरपाल पुत्र रेवालाल, तस्लीम उर्फ भूरा पुत्र तहसीन की गिरफ्तारी मिर्जापुर पोल से ग्राम रायपुर जाने वाले रास्ते पर ईदगाह के पास से की गई. अभियुक्ता तबस्सुम उर्फ काली के कब्जे से 460 ग्राम अवैध स्मैक,अभियुक्त हरपाल के कब्जे से 19 ग्राम स्मैक, अभियुक्त तस्लीम उर्फ भूरा के कब्जे से 21 ग्राम स्मैक, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 मोबाइल कीपैड फोन व 1 मोटरसाइकिल बरामद स्मैक की कुल मात्रा लगभग 500 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आँकी गई है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिर्जापुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा न्यायालय में पेश किया जा रहा है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक सस्ते दाम पर खरीदकर चोरी-छिपे सहारनपुर लाते हैं और यहाँ ट्रक चालकों व नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते हैं, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना मिर्जापुर पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को बड़ा झटका लगा है.