सहारनपुर: लूट गैंग के 3 बदमाश अरेस्ट: ढाबा मालिक से तमंचे के बल पर की थी लूट, चोरी की 10 बाइक बरामद

Uttar Pradesh: सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में फौजी ढाबे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ढाबा मालिक से तमंचे के बल पर लूटपाट कर ली, मामला थाना बेहट क्षेत्र का है, पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बेहट में 12 मार्च 2025 को नीरज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

आरोप था कि, कुछ अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनके फौजी ढाबे पर 30 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए, वारदात को अंजाम देकर भागते समय बदमाशों की स्कूटी फिसल गई, जिसके चलते वे स्कूटी छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गए, पुलिस ने 25 मार्च को गंगारो नदी के पुल के पास चेकिंग के दौरान तीनों बदमाशों शहजान मलिक, कादिर और शहजाद को अरेस्ट किया गैंग का सरगना शहजान है, गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जनकपुरी क्षेत्र से एक स्कूटी चोरी की थी और उसे छिपाने के लिए सहारनपुर से बेहट की ओर जा रहे थे. रास्ते में वे फौजी ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे, तभी उनकी नीयत खराब हो गई और उन्होंने ढाबा मालिक से तमंचे के बल पर लूटपाट कर ली.

आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि, वे सहारनपुर और आसपास के इलाकों से दर्जनों बाइक चोरी कर चुके हैं, चोरी की गाड़ियां वे गंगारो नदी के किनारे छिपाकर रखते थे और मौका मिलने पर बेच देते थे. पुलिस ने मौके से 10 चोरी की बाइक भी बरामद की हैं, पकड़े गए आरोपियों में से शहजान मलिक पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, उसके खिलाफ थाना कोतवाली देहात और बेहट में कई मामले दर्ज है.

Advertisements