सहारनपुर: जिले के पुवांरका थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव मोहिद्दीनपुर निवासी आटा चक्की मालिक के साथ मारपीट कर तीन बदमाशों ने 41400 रुपये लूट लिए. वारदात के बाद बदमाशों ने पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
गांव मोहिद्दीनपुर निवासी राशिद खान की सहारनपुर के पुराना कलसिया रोड पर निजाम कॉलोनी में आटा चक्की है. राशिद आटा चक्की बंद कर स्कूटी से अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा तो सड़क किनारे गन्ने के खेत से निकले तीन बदमाशों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इससे वह स्कूटी सहित नीचे गिर पड़ा.
बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता एक बदमाश ने कनपटी पर तमंचा सटा दिया और 41400 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की और कुर्ते की जेब भी फाड़ डाली. बदमाश यहीं पर नहीं रूके. उन्होंने हाथ-पैर बांधकर पास में ही गन्ने के खेत में फेंक दिया.