सहारनपुर: 75 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव…इलाके में सनसनी

सहारनपुर: देवबंद कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर टांक गांव में घास लेने गई जिले सिंह की पत्नी विद्या (75) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि हत्या के पीछे क्या वजह रही, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. विद्या अपनी पुत्रवधू शिक्षा और पौत्रवधू मुनेश के साथ घास लेने गई थी. बताया गया है कि विद्या ने दोनों को घास लेकर घर भेज दिया, जबकि खुद कुछ देर बाद आने की बात कहकर वहीं रुक गई.

जब कई घंटे तक विद्या नहीं लौटी, तब परिजनों ने तलाश शुरू की. परिजन तलाश करते हुए खेत में पहुंचे. वहां पर विद्या का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था, गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था. पता चलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पूछताछ करते हुए शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. हत्या किसने की और क्या वजह रही, पुलिस इसका पता लगा रही है.

परिजन भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे. हालांकि प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि हत्यारा कोई नजदीकी ही है. सीओ रविकांत पाराशर का कहना है कि पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. विद्या की हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ग्रामीणों के बीच रंजिशन हत्या किए जाने को लेकर चर्चा हो रही है.

ग्रामीणों का मानना है कि इस सबके पीछे करीबी हैं, जिन्होंने उसकी हत्या की है. पुलिस का केवल इतना ही कहना है कि अभी कारण स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी. परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं मिला. कुछ रिश्तेदार महिलाएं वहां रोते बिलखते पहुंची, लेकिन वह भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी.

Advertisements
Advertisement