सहारनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नौ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, सहारनपुर के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में मंगलवार को मदन कश्यप का बेटा पुरुषोत्तम खेलने के लिए खेतों में गया हुआ था. इस दौरान आवारा कुत्तों ने झुंड ने पुरुषोत्तम पर हमला बोल दिया. पुरुषोत्तम भागता कि आवारा कुत्तों ने उसे नोचना शुरू कर दिया. कुत्तों ने नोच-नोचकर पुरुषोत्तम को मौत के घाट उतार दिया.
आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. मौके पर पुरुषोत्तम को लहूलुहान देखकर दंग रह गए. स्थानीय लोगों ने पुरुषोत्तम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर गांव में पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.