सहारनपुर भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, रिश्तेदार के घर रह रहे किशोर की मौत, छह घायल

सहारनपुर :  छुटमलपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर में कच्चा मकान गिरने से अयान(13) की मौत हो गई जबकि मलबे में दबने से दो बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जाहिद अपने कच्चे मकान में परिवार सहित सोया हुआ था.

 

अचानक छत का मलबा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा.शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे.इसी बीच चौकी प्रभारी मुजफ्फराबाद विजय सिंह भी गांव पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाल.तब तक अयान की मौत हो चुकी थी.अयान मुगल माजरा का रहने वाला था और अपने फूफा जाहिद के यहां रहता था.

 

हादसे में जाहिद, उसकी पत्नी सलमा बेटा मुस्तकीम, मायके आई हुई बेटी मुस्तकिमा, दामाद साबिर और बेटी के दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शेखपुर मुजाहिदपुर में एक व्यक्ति का कच्ची मिट्टी से बना हुआ मकान अचानक से गिर जाने की सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुँचकर मलबा हटाकर 06 घायल व्यक्तियों को रेस्कूय किया गया एंव घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी है, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है

 

Advertisements