उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना बड़ागांव क्षेत्र के शब्बीरपुर गांव के पास बह रही हिंडन नदी को पार करते समय मजदूर समय सिंह (55) पुत्र नत्थू का पैर फिसलने से वह गहरे कुंड में समा गया.
वहां मौजूद किसी बच्चे ने उसे डूबते देखा तो उसके परिजनों को खबर की. पुलिस ने गोताखोर टीम से हिंडन नदी में मजदूर की तलाश कराई लेकिन देर उसका कुछ पता नही चल सका था। परिजन और ग्रामीण हिंडन के किनारे जुटे थे. शब्बीरपुर निवासी समय सिंह नदी के किनारे पशुओं के लिए घास लेने गया था. दोपहर एक बजे जब हिंडन नदी को पार करते वक्त पैर फिसलने से वह गहरे खड्ड में समा गया.
मजदूर के डूबने की सूचना पर सीओ देवबंद रविकांत पाराशर भी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान की निगरानी की. देर शाम तक गोताखोर समय सिंह की तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था.
सीओ रविकांत पाराशर ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोकना पड़ रहा है. मेरठ से फ्लड टीम को बुलाया जा रहा है.उसके बाद फिर से अभियान शुरू किया जाएगा.
उधर समय सिंह के परिजन और ग्रामीण नदी किनारे जुटे थे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.