सहारनपुर: पशु क्रूरता का आरोपी शातिर बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया, पैर में लगी गोली

Uttar Pradesh: सहारनपुर में पशु क्रूरता मामले में फरार एक युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर गाय के साथ अनैतिक कार्य करने जैसे गंभीर मामले में पहले से मुकदमा दर्ज था। वह फरार चल रहा था. अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला थाना सदर बाजार का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छिदवाना मोड़ से शाकंभरी विहार की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है.

सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी!और शाकंभरी विहार की ओर भागने लगा. पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाश ने दोबारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई. घायल होने के बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया.  घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी की पहचान राम बहादुर के रूप में हुई है. उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस पर पशु (गाय) के साथ अनैतिक कार्य करने का आरोप था, जिसके चलते वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

Advertisements
Advertisement