Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ सतपुरा गांव की रहने वाली तारा देवी (65) को खेत में शिकारी कुत्तों ने नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने दो कुत्तों सहित चार लोगों को पकड़ कर पुलिस को साैंप दिया. सुरेश की पत्नी तारा देवी खेत में चारा लेने गई थी. चारा काटते समय महिला पर कुछ शिकारी कुत्तों ने हमला कर दिया. महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं. शिकारी कुत्तों ने महिला को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया. पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए. इसके बाद घायल महिला को लेकर कस्बे में ही एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चार लोगों को पकड़ लिया. उनके पास से दो कुत्ते भी मिले. इसके बाद सभी को गांव में लाया गया। पता लगते ही पुलिस भी गांव में पहुंच गई. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही.