सहारनपुर : कमाई के लिए सऊदी अरब जा रहा था युवक, हवाई जहाज में तबियत हुई खराब, घर आई मौत की खबर

सहारनपुर चिलकाना के गांव सुचेला देवा निवासी अनस की सऊदी अरब जाते समय हवाई जहाज में तबीयत खराब होने के बाद हैदराबाद में मौत हो गई। युवक की मौत से घर में मातम पसर गया है. थाना चिलकाना के गांव सुचेला देवा निवासी इकराम का पुत्र अनस उर्फ मुस्तफा 20 मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब जा रहा था. जब वह हवाई जहाज में बैठा तो उसके सिर में दर्द होने लगा. उसे उल्टियां भी होने लगीं.

Advertisement

हवाई जहाज में तैनात स्टाफ ने उसे दवाई दी, लेकिन आराम नहीं हुआ. हवाई जहाज को हैदराबाद में उतारा गया. अनस को हैदराबाद के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले ही घर से सऊदी अरब के लिए गया था. वहां पर वह वेल्डिंग का काम करने के लिए जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अनस चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी तीन बहनें हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है.

Advertisements