सहारनपुर: झभीरण गांव में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस कार्रवाई शून्य

Uttar Pradesh: सहारनपुर सरसावा थाना क्षेत्र के गांव झभीरण में 26 जून की रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित वसीम अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही अमन पुत्र महावीर, सूरज पुत्र यशपाल और एक अज्ञात व्यक्ति ने रात लगभग 12:30 बजे उनके घर में घुसकर देसी तमंचे से दो गोलियां चलाईं और फरार हो गए.

Advertisement

गोली चलाने का मकसद जान से मारना था, लेकिन सौभाग्य से वसीम बाल-बाल बच गया।घटना के तुरंत बाद वसीम ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलने के सबूत भी बरामद किए. वसीम का कहना है कि हमले से पहले उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले भी उसे डराने-धमकाने का प्रयास किया था.

पीड़ित ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत की है, लेकिन आज दिनांक 1 जुलाई तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्टे उस पर सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

Advertisements