सहारनपुर: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर एक कारोबारी से 45 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला थाना सिटी कोतवाली का है. थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के कर्णवाल मार्केट शहीदगंज निवासी मुकेश आनंद ने दी. तहरीर में बताया कि साल 2021 में आरोपी मौ. शादाब उनकी दुकान पर आया था. आरोपी ने बातचीत के दौरान खुद को मेडिकल कॉलेज एडमिशन कंसल्टेंसी का कारोबारी बताया और दावा किया कि वह कई छात्रों का दाखिला करा चुका है.
पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी का दाखिला एमबीबीएस में कराना था. आरोपी ने चिकनी-चुपड़ी बातें कर बिना खर्चे के दाखिला कराने का लालच दिया और किसी से न बताने की हिदायत दी. आरोपी की बातों पर भरोसा कर उन्होंने धीरे-धीरे करके 45 लाख रुपए दे दिए. लेकिन आरोपी ने अब तक दाखिला नहीं कराया. बार-बार बहाने बनाता रहा और हर बार आश्वासन देता रहा कि जल्द दाखिला हो जाएगा.
मुकेश आनंद का कहना है कि आरोपी की नीयत शुरू से ही गलत थी. जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि शादाब भोले-भाले लोगों को इसी तरह मेडिकल एडमिशन के नाम पर फंसाकर धोखाधड़ी करता है और रुपए ऐंठता है. जब उन्होंने बार-बार दबाव बनाया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी और अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है.