सहारनपुर: थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव पेलो खुर्द निवासी सुहैल यूसुफ ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने बताया कि खसरा नंबर 301 में दर्ज करीब 20 बीघा जमीन उनके दादा के समय से उनके कब्जे में चली आ रही है, लेकिन अब एक निजी कंपनी ‘धरातल प्राइवेट लिमिटेड’ इस पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है.
सुहैल यूसुफ का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी थाना बिहारीगढ़ में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष लगातार उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहा है, साथ ही जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही हैं.
पीड़ित ने बताया कि कंपनी के लोगों ने जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. सुहैल यूसुफ ने एसएसपी से मिलकर इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें उनकी पुश्तैनी जमीन वापस मिल सके और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की उम्मीद जताई है.