सहारनपुर : एसबीडी जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड की छत से पानी टपकने की समस्या को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरे दिन निष्क्रिय बना रहा, लेकिन जैसे ही शाम को जिलाधिकारी मनीष बंसल के निरीक्षण की सूचना मिली, अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में मरम्मत कार्य शुरू किया गया और वार्ड को ठीक करने के लिए रात में भी काम जारी रहा.कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद महिला सर्जिकल वार्ड की छत से लगातार पानी टपकने लगा था.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया.वीडियो में साफ देखा गया कि पानी सीधे मरीजों के बेड पर गिर रहा है, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हालात बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने प्रभावित मरीजों को पुरुष वार्ड में शिफ्ट कर दिया.बारिश थम जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने इस वार्ड की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया.लेकिन जिलाधिकारी के अचानक निरीक्षण की सूचना मिलते ही अफसरों ने फौरन वार्ड का रुख किया और मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया.छत पर जमा पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाया गया.
अंधेरा होने के कारण कर्मचारियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम किया.इस दौरान मीडिया टीम भी मौके पर पहुंची, जिसे देखते ही कुछ कर्मचारी कैमरे से बचने के लिए वहां से भागते नजर आए. जिलाधिकारी के निरीक्षण से पहले हुई यह जल्दबाजी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है.बरसात के मौसम में उन्हें फिर से इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.