सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और शातिर गौकशों व गैंगस्टर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद में सघन चेकिंग व गश्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना गागलहेड़ी प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ ग्राम नवादा, नागदेव नदी के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान, मुगल माजरा (थाना कोतवाली देहात बार्डर) की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया.
पुलिस को देखकर वह वापस मुड़कर जंगल की ओर भागने लगा. पीछा किए जाने पर उसकी मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते पर फिसल गई. आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
उसकी पहचान नफीस उर्फ काला पुत्र अय्यूब, निवासी महमूद तिवाई उर्फ सैय्यद माजरा थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है. आरोपी को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके विरुद्ध गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है.