सहारनपुर: बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों की बाइक रैली, उमड़ा जनसैलाब

Uttar Pradesh: सहारनपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज निजीकरण के विरोध में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और “निजीकरण बंद करो”, “प्रबंधन मुर्दाबाद”, और “निजीकरण हो बर्बाद” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।बाइक रैली की शुरुआत घंटाघर स्थित बिजली कार्यालय से हुई, जिसमें विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई. रैली का मार्ग घंटाघर से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक, हसनपुर और अन्य मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ.

Advertisement

जिला संयोजक संजीव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की एकजुटता का प्रतीक है। सभी कर्मचारियों ने अपने हाथों में विरोध संबंधी तख्तियाँ लेकर रैली में भाग लिया. संजीव यादव ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है.

उन्होंने आशंका जताई कि अगर बिजली विभाग का निजीकरण हुआ, तो किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली सुविधा बंद हो सकती है, क्योंकि प्राइवेट कंपनियां केवल अपने लाभ के बारे में सोचती हैं. उन्होंने दोहराया कि कर्मचारी निजीकरण के इस फैसले के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे.

 

Advertisements