सहारनपुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक की ग्रामीणों ने की पिटाई, शव रखकर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ट्रक के टायर के नीचे आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.

मौके पर परिजन और ग्रामीण भी आ गए. ट्रक चालक की पिटाई की. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया. पुलिस के समझाने के बाद शव को हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है. थाना गंगोह क्षेत्र के लखनौती रोड पर ग्राम गांधीनगर के एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार बिट्टू सैनी (35) को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही उच्चाधिकारीगण घटनास्थल पर पहुंचे और थाना गंगोह की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी गंगोह ले जाया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने बाइक और ट्रक दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

Advertisements
Advertisement