सहारनपुर : अज्ञात वाहन से टकराए बाइक सवार, दो भाइयों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सहारनपुर उत्तराखंड के भगवानपुर की एक फैक्टरी में काम करने जा रहे दो चचेरे भाइयों की देहरादून रोड पर सड़क दूधली के पास हादसे में मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह तीनों एक ही बाइक सवार थे. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

 

थाना जनकपुरी क्षेत्र के रहने वाले नवीन कुमार, शुभम और हिमांशु तीनों आपस में चचेरे भाई हैं. बृहस्पतिवार सुबह तीनों भाई एक बाइक पर सवार होकर भगवानपुर स्थित फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहे थे. तीनों स्काई मैप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कर्मचारी हैं. जैसे ही देहरादून रोड पर सड़क दूधली के पास पहुंचे तो आगे चल रहे अज्ञात वाहन से बाइक टकरा गई.

इसमें नवीन कुमार व शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई.

 

Advertisements