सहारनपुर : थाना सदर बाजार पुलिस ने वार्ड संख्या-50 के भाजपा पार्षद अमित त्यागी समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.आरोप है कि इन सभी ने निजी निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल तिवारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और मारपीट की.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हकीकत नगर में सड़क निर्माण कार्य को लेकर बीते दिनों स्थानीय लोगों और पार्षद ने हंगामा किया था.बताया गया कि निर्माण कार्य के बंद होने पर पार्षद अमित त्यागी ने व्यापारियों के साथ मिलकर नगर निगम के अधिकारियों और निर्माण कार्य कर रही संस्था के कर्मचारियों का घेराव किया था.
प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पार्षद अमित त्यागी ने 20 लाख रुपए की मांग की थी जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो जनवरी माह में पार्षद मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी.आरोप है कि उसी दौरान पार्षद ने चार लाख रुपए भी जबरन ले लिए.इसके बावजूद वह 20 लाख रुपए की मांग पर अड़े रहे.
प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि 21 अप्रैल को पार्षद अपने पांच-छह साथियों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे और लात-घूंसों व चप्पलों से उनकी पिटाई की।आरोप है कि इस दौरान उनके गले से दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली गई और उन्हें बंधक बनाकर रखा गया.प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी.