सहारनपुर: भारी गृहकर-जलकर वृद्धि के खिलाफ भाजपा पार्षद ने दिया इस्तीफा, पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप

Uttar Pradesh: सहारनपुर नगर निगम द्वारा किए गए GIS सर्वे के बाद गृहकर और जलकर में भारी वृद्धि को लेकर विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. 500 गुणा तक बढ़े टैक्स से जनता परेशान है, लेकिन भाजपा नेताओं की चुप्पी ने अब पार्टी के भीतर ही असंतोष पैदा कर दिया है. वार्ड 24 गोविंद नगर के पार्षद राजीव वर्मा उर्फ अन्नू ने आज एक पत्रकार वार्ता कर भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

उन्होंने नगर विधायक राजीव गुंबर और भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और जनता की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचाई. राजीव वर्मा ने बताया कि वे पहले निर्दलीय पार्षद थे, लेकिन वर्ष 2024 में भाजपा ज्वाइन की थी. उनका आरोप है कि जीआईएस सर्वे और टैक्स वृद्धि पर पार्टी के बड़े नेता और पार्षद खामोश रहे, जिससे जनता में भारी नाराजगी है. चार महीने से आंदोलन कर रहे पार्षदों का कहना है कि नोटिस फिलहाल व्यावसायिक भवनों को भेजे गए हैं लेकिन आगे चलकर आम नागरिकों पर भी यह बोझ पड़ सकता है.

व्यावसायिक टैक्स में तो 500 गुना तक बढ़ोतरी कर दी गई है. पार्षदों का धरना-प्रदर्शन कई बार नगर निगम में हो चुका है, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या प्रतिक्रिया नहीं मिली.

Advertisements
Advertisement