सहारनपुर: दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, सोने की चेन लूटने का आरोप, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र स्थित रामलोक कॉलोनी निवासी संदीप कुमार ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कुछ दबंगों पर मारपीट और सोने की चेन छीनने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

पीड़ित संदीप कुमार ने बताया कि वह शादी समारोहों में डीजे बजाने का काम करता है और उसका भाई भी इस काम में उसके साथ सहयोग करता है. संदीप ने बताया कि उसने अपने कुछ अन्य सहयोगियों को मेहनताना देने के लिए बुलाया था, तभी वहां सनी नाम का एक युवक पहुंचा, जो नशे का आदी है. संदीप का आरोप है कि सनी आए दिन खुद को वकील बताकर उससे जबरन पैसे की मांग करता है. घटना के दिन सनी ने पहले संदीप के साथ मारपीट की और फिर उसके गले से सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया.

पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements