Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस ने 6 जनवरी को हुई व्यापारी की हत्या और लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 3 को अरेस्ट किया है, एक महिला फरार है। लूट का 10.140 किलोग्राम चांदी और 4.439 किलोग्राम सोना के अलावा 1,20,710 रुपए बरामद किया है.
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 6 जनवरी को थाना मंडी क्षेत्र के गाड़ों के चौक निवासी 74 वर्षीय सेवा राम की हत्या और लूट की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. मृतक सेवा राम आभूषण गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे. पुलिस को यह सूचना उनकी बहू रश्मि द्वारा दी गई. सेवाराम का शव उनके घर में मिला था. शुरुआती जांच में पता चला कि यह हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी.
पुलिस ने 3 हत्यारोपियों मसूद उर्फ डॉ. महबूब, अमित रोहिला उर्फ सोनू और शान अली को अरेस्ट किया है. जबकि इनकी महिला साथी आशा चावला फरार है.जो देहरादून की रहने वाली है.