सहारनपुर : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चला अभियान, 15 वाहन सीज

सहारनपुर : सहारनपुर में खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन भी मोर्चा खोल दिया. अवैध खनन करने वाले तीन स्टोन क्रशर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं हरियाणा के अज्ञात स्टोन क्रशरों की जांच भी शुरू हो गई है. अवेध खनन और ओवरलोड परिवहन करने वाले 15 वाहनों को सीज किया गया है.

Advertisement

 

अभियान 20 से 22 दिसंबर तक चला था. जिले के थाना बेहट, सरसावा और नकुड़ में इन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. इस कार्रवाई में बेहट क्षेत्र के तीन स्टोन क्रेशरों के नाम सामने आए हैं, जिनमें मैसर्स अनादित्य स्टोन क्रेशर, मैसर्स राधे कृष्ण स्टोन क्रेशर एंड स्क्रीनिंग प्लांट और मैसर्स श्री राधे स्टोन क्रेशर शामिल हैं. साथ ही हरियाणा के अज्ञात स्टोन क्रेशरों को भी इस मामले में जांच के दायरे में है.

 

 

Advertisements