सहारनपुर साइकिल को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं की कार, एक की मौत, चार घायल

सहारनपुर : शाकंभरी देवी रोड पर गांव बड़वाला के पास गाजियाबाद के श्रद्धालुओं की कार साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में साइकिल सवार शिवकुमार (45) निवासी गांव बड़वाला की घटनास्थल पर ही मौत गई, जबकि कार में सवार दीपक, उसकी पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।गाजियाबाद निवासी दीपक (38), पत्नी छवि (36), बेटी कासमी (5) व बेटे अक्षित (15) के साथ कार से शाकुंभरी देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बड़वाला गांव के पास कार चला रहा दीपक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू कार सड़क किनारे जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई.

 

 

हादसे का पता चलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे. तब तक साइकिल पर सवार शिव कुमार की मौत हो चुकी थी. कार में दीपक और उसका परिवार लहूलुहान हालत में पड़ा था. पुलिस घायलों को कार से निकालकर सीएचसी बेहट ले गई. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

 

हादसे में मारा गया शिवकुमार गरीब मजदूर था.वह फिलहाल गांव के पास ही एक आम बाग में नौकरी कर रहा था.हादसे के समय भी वह साइकिल से बाग में ही जा रहा था.उसकी पांच बेटी और एक बेटा है.सीओ मुनीशचंद्र का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उनके परिजनों को भी खबर कर दी गई है.

Advertisements