सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार पोल से टकराकर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना आज सुबह हुई, जब अंबाला से हरिद्वार जा रही स्कॉर्पियो कार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे के फ्लाईओवर से उतरते समय अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई.
हादसे में कार चालक कर्मवीर (45) निवासी लुधियाना और रामपाल (47) निवासी यमुनानगर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूरज (35) पुत्र राजेंद्र, निवासी मदनगर, थाना हड़िया गोड़ा, गौरव (30) पुत्र गोपाल, निवासी सिडकुल हरिद्वार, और लाली (40) निवासी लुधियाना गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया.
मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, घायलों में लाली की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, हालांकि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.