सहारनपुर : धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस से सहारनपुर के पास 21 साल की युवती के गायब होने से खलबली मच गई. युवती ने ट्रेन से भाई को मेसेज किया कि उसके कोच में कुछ गुंडे आ गए हैं, बचा लो. परिजनों ने जीआरपी सहारनपुर में तहरीर दी और जांच शुरू हुई.
गायब होने के करीब 48 घंटे बाद युवती पंजाब के लुधियाना से मिली.घटना 16 जनवरी की है. उन्नाव जिले के खातिन खेड़ा निवासी एक युवक ने जीआरपी सहारनपुर में तहरीर दी थी। इसमें बताया कि 16 जनवरी को वह अपनी 21 वर्षीय बहन प्रियंका को दोपहर 2:22 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर लेकर पहुंचा। यहां ट्रेन नंबर 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस के कोच एस-पांच में बैठाया, उसकी बहन लखनऊ से लुधियाना जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी. ट्रेन के रुड़की और बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच पहुंचने पर युवती ने उन्हें मेसेज किया कि भाई मुझे बचा लो, मेरे कोच में गुंडे आ गए हैं, इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. मेसेज मिलते ही युवती के परिवार में खलबली मच गई. उन्होंने सहारनपुर जीआरपी को सूचना देने के साथ ही तहरीर दी. जीआरपी ने युवती के अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की। युवती का लुधियाना में होना पता चला. जीआरपी व वहां की पुलिस ने युवती को बरामद किया.
इस दौरान पूछताछ पाया कि, पीडिता अपने प्रेमी से बात करती थी तथा पीडिता व उसके प्रेमी द्वारा योजना बनाई गयी व जानबुझकर योजनाबद्ध तरीके से पीडिता के द्वारा अपने भाई के मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सअप मैसेज कर अपने साथ घटना होना बताकर अपना मोबाईल फोन बन्द कर दिया गया ताकि, परिवारीजनो को लगे की पीडिता के साथ कोई अनहोनी घटना होने के कारण पीडिता की मृत्यु हो गयी है. जिससे पीडिता के घरवाले उसे तलाश ना करे तथा पीडिता व उसका प्रेमी आराम से रह सके.