सहारनपुर: बच्चे ने खरीदा 5 रुपये वाला फूड पैकेट, खोलते ही निकली चीख…, अंदर था भूना हुआ चूहा

सहारनपुर: बाजार में बच्चों को आकर्षित करने वाले फूड पैकेट सेहत के लिए घातक भी हो सकते हैं. इन्हें तैयार करने में किस तरह की लापरवाही नजर आती है, इसकी सुबूत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देखने को मिला. यहां बच्चों ने पांच रुपये वाला फूड पैकेट खरीदा, जब उसे खोला तो उसमें भुना हुआ चूहा देख चौंक गए. खाने के पैकेट में चूहा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

सहारनपुर के बाजार में बच्चों के लिए बिकने वाले एक फूड पैकेट में भुना हुआ चूहा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पांच रुपए वाले पैकेट के अंदर भुना हुआ चूहा लोगो द्वारा दिखाया जा रहा है. अब खाद विभाग के अधिकारी इस वायरल वीडियो की सत्यता जानने की कोशिश कर रहे हैं और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

पैकेट से निकला भुना चूहा

बच्चों के लिए बाजार में बिकने वाली पैकिट बंद चीज कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा सहारनपुर में फूड पैकेट में निकले भुने हुए चूहे से लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर पैकेट में भुने चूहे निकलने का वीडियो वायरल हो रही.

खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे जांच

बताया जा रहा है कि यह चूहा भुना हुआ था, जोकि पैकेट के अंदर ही पैक किया हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं. हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद अपने बच्चों को इन बाजार में बिकने वाली पैकेट बंद आइटम से दूर रहने की बात कर रहे हैं. सहारनपुर फूड विभाग के अधिकारी भी वायरल वीडियो की सत्यता जानने का प्रयास कर रहे हैं और उसके बाद आगे की जांच की बात कह रहे हैं.

Advertisements