Uttar Pradesh: सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया, मृतक नवजात के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और स्टाफ नर्स एवं उसकी सहायक पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए.
परिजनों का आरोप है कि प्रसव के समय स्टाफ नर्स ने समय से ध्यान नहीं दिया और इलाज में लापरवाही बरती, जिससे नवजात की जान चली गई. सूचना मिलते ही एएसपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
हालांकि, परिजन उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और दोषी स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि, अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे.
अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
घटना के बाद से स्वास्थ्य केंद्र पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगों का कहना है कि, अस्पताल में पहले भी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही हैं.