Vayam Bharat

सहारनपुर: इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा

सहारनपुर :  थाना बड़गांव गांव उमरी मजबता निवासी एक मासूम बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने निजी चिकित्सक पर लापरवाही से गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क जाम करके हंगामा काटा.पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया.

Advertisement

गांव उमरी मजबता निवासी नरेंद्र पुत्र मामचंद पाल का एक वर्षीय बेटा बादल कई दिन से बुखार से पीड़ित था.कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए. चिकित्सक के क्लीनिक पर पीड़ित बच्चे की उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही से गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर थाने के सामने देवबंद- नानौता मार्ग जाम कर दिया.

जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने सड़क मार्ग जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए जाम खुलवाया.इससे पहले पीड़ित परिवार ने चिकित्सक के क्लीनिक पर हंगामा किया.पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर आरोपी चिकित्सक को थाने ले गई.

Advertisements