सहारनपुर: नगर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर: सहारनपुर में नगर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 415 ग्राम स्मैक, 6,140 रुपये नगद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। बरामद स्मैक की बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार तस्कर नगर कोतवाली क्षेत्र के नूर बस्ती के रहने वाले हैं, और ये तस्कर बरेली से स्मैक खरीदकर सहारनपुर में बेचते थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नूर बस्ती में अवैध नशे का कारोबार चल रहा है, जिसके आधार पर छापेमारी की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

नगर कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि स्मैक की सप्लाई में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस कार्रवाई को सहारनपुर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement