सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ओर जहां देश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है.
वहीं विकास को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी मौसम में अब श्रद्धालु वहां आसानी से पहुंच सकेंगे. यह भारत की समृद्ध परंपरा और आस्था का प्रतीक होगा.सीएम योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जब सनातन धर्म और भारतीय परंपरा का गौरव बढ़ाती है तो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को पीड़ा होती है.
उन्होंने महाकुंभ का हवाला देते हुए कहा कि वहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी देख विपक्षी परेशान हो उठे हैं। ये लोग भारत की महान सांस्कृतिक विरासत पर गर्व नहीं कर सकते. सीएम ने न्यायालय के हालिया फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि मालेगांव विस्फोट केस में कांग्रेस सरकार ने निर्दोष हिंदुओं को झूठा फंसाया, जो अब न्यायालय में उजागर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य राष्ट्रद्रोह के समान है, आतंकी घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी कोई आतंकी हमला होता है, कांग्रेस और सपा जैसे दल आरोपियों को बचाने आगे आ जाते हैं और सुरक्षा बलों के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि भाजपा देश की सुरक्षा, विरासत और गौरव के साथ कभी समझौता नहीं करेगी.