सहारनपुर: सुपारी किलर अरमान उर्फ दीपू गिरफ्तार, छह महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा

Uttar Pradesh: सहारनपुर में जनवरी माह गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी शूटर अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी को गिरफ्तार कर लिया. एक लाख का इनामी ये अपराधी हत्या के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में छह महीने लग गए.

गिरफ्तारी के समय बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है. दो साथी मौके से फरार हो गए. 2 जनवरी 2025 की रात गागलहेड़ी थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड की साजिश उसके पुराने साथी प्रमोद उर्फ रामकरण ने रची थी, जो हत्या से एक सप्ताह पहले मलेशिया चला गया था. जांच में सामने आया कि जमीन के सौदे में 40-50 लाख रुपये का विवाद और थप्पड़ मारने की बेइज्जती की वजह से सुरेश की हत्या कराई गई.

पुलिस के मुताबिक प्रमोद ने विदेश से ही इस हत्याकांड की सुपारी दी थी. हरियाणा के राजौंद गांव से विकास उर्फ विक्की, सोमवीर उर्फ मोनू, गड्डू और सीपी को सुपारी दी गई.
सुपारी की रकम 10 लाख रुपए तय की गई थी. वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए प्रमोद इन शूटरों से संपर्क में बना रहा. घटना के दिन सोमवीर और विकास घर के बाहर खड़े रहे जबकि सीपी और गड्डू तमंचे लेकर घर में घुसे और सुरेश राणा को सात गोलियां मारीं. मौके पर ही सुरेश की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार थे.

Advertisements
Advertisement