सहारनपुर: 1.57 करोड़ से बनी गोशाला खतरे में, कभी भी समा सकती है नदी में!

सहारनपुर : बेहट नगर पंचायत गांगरोह नदी के किनारे पर कान्हा गोशाला का निर्माण करा रही है.नदी की जलधारा गोशाला की चहारदीवारी से टकरा है.पिछले दिनों पानी के तेज बहाव से हुए कटाव के कारण गोशाला की नींव भी ध्वस्त हो गई थी.मोहल्ला सड़कपार निवासी टीपू सुल्तान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इसकी जांच मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपी है.

 

निराश्रित गायों का पुनर्वास करने उद्देश्यों से नगर विकास विभाग द्वारा कान्हा गोशाला योजना के अंतर्गत बेहट में नगर पंचायत 1.57 करोड़ के बजट से गोशाला का निर्माण करा रही है। नगर पंचायत ने गोशाला के निर्माण को लेकर बड़ी चूक की है.इस गोशाला का निर्माण कस्बे में गांगरोह नदी के बिल्कुल किनारे पर कराया जा रहा है.नदी की जलधारा गोशाला की चहारदीवारी से टकरा रही है. गांगरोह बरसाती नदी है.

 

इसमें पहाड़ियों पर बारिश के बाद पानी का तेज बहाव आता है, जिससे किनारों पर भूमि कटाव होता है.पिछले दिनों कटाव होने से गोशाला की नींव भी ध्वस्त हो गई थी.जिलाधिकारी से शिकायत में टीपू सुल्तान ने बताया कि कभी भी गोशाला नदी की संभावित बाढ़ में समा सकती है.इससे उसमें रखे जाने वाले गोवंश को भी खतरा हो सकता है और सरकार करोड़ों रुपये पानी में बह सकता है.उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने निर्माण स्थल की भोगौलिक स्थिति से अवगत होते हुए भी गोशाला का निर्माण कराया.

 

Advertisements
Advertisement