Vayam Bharat

सहारनपुर : साइबर ठगों ने युवती से ठगे 1.5 लाख रुपए, युवती ने डिप्रेशन में की आत्महत्या

सहारनपुर : जिले के चिलकाना कस्बे के मोहल्ला हामिद हसन निवासी रानी 26 ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती ने 42 लाख के झांसे में आकर साइबर ठग को डेढ़ लाख रुपये भेज दिए थे. यह रकम युवती ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से उधार ली थी. परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. खुर्शीद की बेटी रानी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत खराब होने पर परिजन युवती को सहारनपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

 

परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ घर ले आए और सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रानी साइबर ठगों के चंगुल में फंस गई थी. फोन पर साइबर ठगों ने झांसा दिया था कि अगर वह डेढ़ लाख रुपये जमा करा दे तो उनके खाते में 42 लाख रुपये आ जाएंगे. रानी ने मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए और साइबर ठग के खाते में डलवा दिए. ठग ने 42 लाख रुपये उसके खाते में आने का वादा किया था.

 

पंजाब नेशनल बैंक की एक फर्जी रसीद भी रानी के चचेरे भाई के मोबाइल पर भेजी थी. युवती को चिलकाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर पहुंची. वहां के कर्मचारियों ने उसके खाते में कोई रकम आने से इंकार कर दिया। युवती ने ठग को वापस फोन मिलाया, तो उसका फोन भी बंद हो गया। आशंका है कि इसी बात से परेशान होकर रानी ने आत्महत्या की है.

Advertisements