Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी में गांव आभा निवासी 35 वर्षीय संजू पुत्र चमनलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव यूपी-उत्तराखंड सीमा के समीप गांव गडोले के एक खेत में मिला. सिर पर गहरे चोट के निशान थे और पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी मिली.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के भाई तेलूराम ने बताया कि संजू मंगलवार शाम तेजूपुर (जिला हरिद्वार) सामान लेने गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. सुबह उसके शव मिलने की सूचना आई, तो परिवार मौके पर पहुंचा और शव को घर ले आए. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची गागलहेड़ी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर शव और घटनास्थल की जांच की. एएसपी मनोज कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से बात की और मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए. परिजनों का कहना है कि संजू की किसी ने हत्या की है, क्योंकि सिर के पीछे गहरा घाव है, जो दुर्घटना से नहीं बल्कि वार से हुआ लगता है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और हर एंगल से मामले को खंगाला जा रहा है. संजू टंकी फिटिंग का काम करता था और अपने गांव में काफी मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था.