सहारनपुर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव भक्तों का मंदिरों में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर श्रद्धा पूर्वक मनोकामनाएँ मांगी. जनपद के श्री प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर और बागेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लाखों की संख्या में भक्त मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
भूतेश्वर महादेव मंदिर के महामंत्री आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि इस बार मंदिर की सजावट की थीम महाकुंभ पर आधारित है. यह थीम 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ की विशेष व्यवस्था से प्रेरित है, जिसे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भी अपनाया गया है. पूरे मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. पश्चिमी यूपी सहित विभिन्न जनपदों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. श्रद्धालु चंचल मक्कड़ ने बताया, “मैं चार दिन की यात्रा करके सहारनपुर पहुंचा हूँ. पहले मैंने प्रयागराज कुंभ में स्नान किया, फिर वाराणसी और अयोध्या के दर्शन किए.
भोले बाबा के प्रति मेरी अपार आस्था है, और मुझे ऐसा लगा कि भूतेश्वर महादेव ने मुझे बुलाया. इसलिए मैं यहाँ आ गया.” उन्होंने भूतेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर महाकुंभ का जल चढ़ाया और अयोध्या से लाए गए फूल-माला अर्पित कर अपनी यात्रा को पूर्ण किया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे मंदिर परिसर में कड़े इंतजाम किए गए हैं. देर रात अधिकारियों ने भूतेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.